दुर्गापुर, अविनाश यादव : झारखंड की राजधानी रांची से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्गापुर के जीटी रोड पर जलकर खाक हो गयी. घटना देर रात की है. सूचना मिलते ही बिधाननगर फाड़ी एवम फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू लिया गया. बस में करीब पचास यात्री सवार होने की सूचना थी. हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. समय रहते ही चालक एवं खलासी ने तत्परता से सभी यात्री को उतार कर पीछे से आ रही बसों में चढ़ाकर कोलकाता रवाना कर दिया गया.
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक रात करीब 3:00 बजे इंडो अमेरिकन मोड़ के समीप जीटी रोड से गुजर रहे लोगों ने देखा कि धू-धू करके बस जल रही है. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. खबर मिलते ही विधाननगर फाड़ी के पुलिस अधिकारी प्रवीण मंडल एवं ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
वहीं, जीटी रोड पर आग लगी की घटना देख सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई थी. वहीं, फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को नियंत्रण करने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने से पहले ही बस में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया था. सभी यात्री कोलकाता जाने वाले थे. घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.