बड़ाबाजार. अग्निकांड के बाद घटनास्थल पर ही भिड़ गये भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता

बड़ाबाजार में अग्निकांड को लेकर राजनीति गरमा गयी. मौके पर भाजपा उम्मीदवार तापस राय को देख तृणमूल पार्षद महेश शर्मा व उनके समर्थक भड़क गये. दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गयी. तापस राय का आरोप है कि तृणमूल पार्षद महेश शर्मा ने एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया, जिसमें उसे चोट लगी है. हमारी मांग है कि पुलिस आरोपी पार्षद को तुरंत गिरफ्तार करे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:07 PM

कोलकाता.

बड़ाबाजार में अग्निकांड को लेकर राजनीति गरमा गयी. मौके पर भाजपा उम्मीदवार तापस राय को देख तृणमूल पार्षद महेश शर्मा व उनके समर्थक भड़क गये. दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गयी. तापस राय का आरोप है कि तृणमूल पार्षद महेश शर्मा ने एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया, जिसमें उसे चोट लगी है. हमारी मांग है कि पुलिस आरोपी पार्षद को तुरंत गिरफ्तार करे. अग्निकांड की भयावहता को देखते हुए दमकल मंत्री सुजीत बोस, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि सोमवार सुबह 5.45 बजे के करीब बड़ाबाजार स्थित एक पीच बोर्ड के गोदाम में आग लग गयी थी. उधर, चुनावी मौसम होने के कारण तृणमूल नेताओं और समर्थकों से इलाका भर गया. खबर पाकर तापस राय जब वहां पहुंचे, तो तृणमूल पार्षद महेश शर्मा और उनके समर्थक भड़क गये. इनका आरोप था कि भाजपा यहां गंदी राजनीति करने आयी है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वहीं, तापस राय ने जवाब में कहा,“ मेरा राजनीतिक रिकॉर्ड देख लें. मैंने कभी गंदी राजनीति को प्रश्रय नहीं दिया. बड़ाबाजार इलाके का मैं विधायक रह चुका हूं. मुझे पता है कि कहां क्या होता है और कौन करवाता है. यहां के लोगों को भी पता है कि गंदी राजनीति किनका पेशा है.

तृणमूल के लोग बौखलाहट में इस तरह का हंगामा कर रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा कार्यकर्ता शमीम पर पार्षद महेश शर्मा ने हमला किया है. जिस वक्त यह हुआ, मैं घटनास्थल पर था. आरोपी को गिरफ्तार करना होगा.” श्री राय ने बताया कि वह चुनाव आयोग, पुलिस कमिश्नर व थाना प्रभारी को पत्र लिखकर घटना की शिकायत करेंगे. वहीं, हंगामे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे मेयर ने पार्षद से घटना की जानकारी ली. बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह पार्षद महेश शर्मा व स्थानीय लोगों का आभार जताते हैं, क्योंकि उनकी तत्परता से आग अधिक नहीं फैली.

आग ने आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इसलिए वहां के लोगों को दूसरी जगह पर रखा गया है. निगम की ओर से उनके रहने-खाने का इंतजाम किया जा रहा है. तापस राय के बारे में उन्होंने कहा कि उनको हार का डर सता रहा है. इसलिए बौखलाहट में आरोप लगा रहे हैं. तृणमूल के लोग जनसेवा का कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version