बर्नपुर मार्केट में आग से मची अफरा-तफरी, लीकेज से सिलिंडर सुलगा

सुलगते सिलिंडर पर भीगा बोरा व बालू डाल कर बुझायी गयी आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:03 PM

बर्नपुर.

बर्नपुर मिनी मार्केट स्थित एक गैस की दुकान में एक सिलिंडर में गैस रीफिलिंग के दौरान आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास की दुकानें व्यापारियों ने बंद कर दीं. दहशत में गैस दुकान के मालिक ने उस सिलिंडर को बाहर फेंक दिया और अपनी दुकान बंद कर भाग गया. इसे लेकर पास के दुकानदार भड़क गये. कुछ दुकानदारों ने हिम्मत कर सुलगते सिलिंडर को बुझाने का प्रयास किया. पानी से भीगे बोरे में सिलिंडर को लपेट दिया गया. पर गैस सिलिंडर में लगी आग बुझ नहीं रही थी. फिर उस पर बालू डाल कर आग बुझाने की कोशिश की गयी. लेकिन गैस में लगी आग नहीं बुझी. जैसे जैसे सिलिंडर गर्म हो रहा था, उसके फटने का खतरा बढ़ रहा था. वहां से भीड़ को दूर रहने को कहा जा रहा था. दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह आग बुझा दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी़. पुलिस जब वहां पहुंची तो आग बुझ गयी थी. दुकानदारों ने घटना को लेकर गैस दुकानदार के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version