दुर्गापुर.
शहर के एलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) के एसएमएस यूनिट के तीन नंबर फर्नेस में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड से प्लांट में कार्य करने वाले श्रमिको में अफरातफरी मच गयी. प्लांट में हादसे को लेकर श्रमिकों में दहशत व्याप्त हो गयी. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घंटों के प्रयास के बाद आग को नियंत्रित किया. अग्निकांड से तीन नंबर ब्लास्ट फर्नेस से उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया. जिससे प्लांट का उत्पादन प्रभावित होने की खबर है. अग्निकांड में किसी भी श्रमिक के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद इंटक (एएसपी) यूनियन की ओर से प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उल्लेखनीय है कि एसएमएस विभाग के तीन नंबर यूनिट का फर्नेस अधिक पुराना होने के कारण कमजोर हो गया है. श्रमिकों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7:45 बजे फर्नेस का तापमान अधिक होने के कारण तरल लोहा उसमें गिरते ही फर्नेस के लॉक में लगा पिन पिघल कर जोरदार आवाज के साथ नीचे जा गिरा. जिससे पूरे फर्नेस में भयावह आग लग गयी. फर्नेस के इर्दगिर्द किसी श्रमिक के न रहने से कोई हताहत नहीं हुआ.प्रबंधन पर लगाया आरोप
इंटक के जिलाध्यक्ष देवाशीष साहा ने कहा कि प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है, फर्नेस का पिन कमजोर और पतला होने की सूचना पहले भी विभागीय अधिकारियों को दी गयी थी. लेकिन किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. प्लांट के भीतर अधिकांश मशीनें पुरानी हो जाने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. मशीनों का नवीकरण और विस्तारीकरण करना जरूरी है. प्रबंधन की ओर से सिर्फ उत्पादन बढ़ाने का दबाव दिया जाता है. लेकिन मशीनों की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसके पहले भी इस तरह के हादसे में एक स्थायी श्रमिक की मौत हो गयी थी. प्रबंधन को अविलंब मशीनों के आधुनिकीकरण के साथ विस्तारीकरण पर जोर देना होगा अन्यथा यूनियन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है