Firhad Hakim : बिलकिस बानो के दोषियों को बरी करने पर लज्जा नहीं आयी
मेयर व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बीरभूम संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शताब्दी राय के लिए जिले के खैराशोल के बरारा डंगालपाड़ा में चुनावी सभा की. बुधवार रात को हुई सभा के मंच से फिरहाद ने केंद्र की भाजपा सरकार को जम कर घेरा.
बीरभूम.
कोलकाता के मेयर व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बीरभूम संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शताब्दी राय के लिए जिले के खैराशोल के बरारा डंगालपाड़ा में चुनावी सभा की. बुधवार रात को हुई सभा के मंच से फिरहाद ने केंद्र की भाजपा सरकार को जम कर घेरा. कहा कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली की घटना पर रोनेवाली भाजपा और केंद्र के साथ गुजरात की उसकी डबल इंजन सरकार को बिलकिस बानो के गुनहगारों को बरी करते समय शर्म नहीं आयी. तब भाजपा की आंखों से आंसू नहीं बहे. चुनावी सभा के मंच से फिरहाद ने कहा कि संदेशखाली की घटना पर आप आंसू बहा रहे हैं, लेकिन बिलकिस बानो के गुनहगारों को बरी करते समय आपकी आंखें सूख गयीं. असल में संदेशखाली को लेकर भाजपा के लोगों ने झूठ बोल कर वहां की मां-बहनों को बेइज्जत किया है. हकीम के मुताबिक जब हाथरस में आदिवासी महिला को हत्या के बाद जला दिया गया, मणिपुर में रेप करने के बाद महिला को सड़कों पर नंगा घुमाने पर आप का दिल नहीं रोया. लेकिन संदेशखाली पर आप घड़ियाली आंसू बहाते फिर रहे हैं. कोलकाता के मेयर ने कहा कि हिंदू व मुस्लिमों में भेद की ओछी राजनीति कर भाजपा ने देश को नर्क बना दिया है. उन्होंने बीरभूम से कांग्रेस प्रार्थी मिल्टन रशीद पर भी हमला बोला. कहा कि ये वोट काटने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनसे भाजपा को फायदा होगा. फिरहाद हकीम ने राज्य की ममता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की खूबियां गिनाते हुए तृणमूल प्रत्याशी शताब्दी राय के लिए जन-समर्थन मांगा. चुनावी सभा के मंच पर मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, लाभपुर के विधायक अभिजीत सिंह, जिला तृणमूल कोर कमेटी के सदस्य सुदीप्त घोष, जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव देबब्रत साहा, ब्लॉक तृणमूल कोर कमेटी के संयुक्त संयोजक मृणाल कांति घोष आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है