माफी मांगने तक जारी रहेगा फिरहाद का बहिष्कार: भाजपा

विवादित बयान के लिए माफी मांगने तक विधानसभा के अंदर भाजपा विधायकों द्वारा राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम का बहिष्कार जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:24 AM

कोलकाता. विवादित बयान के लिए माफी मांगने तक विधानसभा के अंदर भाजपा विधायकों द्वारा राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम का बहिष्कार जारी रहेगा. मंत्री के विवादास्पद बयान पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा की ओर से यह फैसला लिया गया है. यह जानकारी विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों को दी. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुसलमानों के एक जलसे को संबोधित करते हुए फिरहाद ने कहा था कि जिन्होंने मुसलमान के रूप में जन्म नहीं लिया, वे बदनसीब हैं. सोमवार को भाजपा ने विधानसभा में वाकआउट किया था. उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि उनका बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक वह अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते.

फिरहाद को भेजा नोटिस, माफी की मांग

मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के विवादित बयान पर विरोध जताते हुए एक महिला ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. उसने नोटिस में कहा कि मंत्री के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर माफी मांगनी होगी. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अगला कदम उठायेगी. बता दें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में फिरहाद ने कहा था कि जो लोग मुस्लिम समुदाय में जन्म नहीं लिए हैं, वे बदकिस्मत हैं. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को इस्लाम में लाने के प्रयास को और तेज करने की बात कही थी. फिरहाद के इस बयान की चौतरफा निंदा हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version