पहले मां-बेटी ने की दोस्ती, फिर बैंक अकाउंट से गायब किये रुपये

मां-बेटी ने कोई फोन या ऑनलाइन धोखाधड़ी नहीं की, बल्कि मेहमान बनकर सीधे घर में घुसे और पीड़ित महिला से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर बैंक अकाउंट से मोटी रकम गायब कर दी और फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 1:11 AM

– नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को मुंबई से किया गिरफ्तार

कोलकाता. मां-बेटी ने कोई फोन या ऑनलाइन धोखाधड़ी नहीं की, बल्कि मेहमान बनकर सीधे घर में घुसे और पीड़ित महिला से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर बैंक अकाउंट से मोटी रकम गायब कर दी और फरार हो गये. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के गोरपार रोड की निवासी महिला और उसके पति ने 13 मार्च को नारकेलडांगा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.

पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि एक बार मुंबई दौरे के दौरान उनकी महाराष्ट्र की रहनेवाली पापिया और अनुष्का बनर्जी से मुलाकात हुई थी. उसके बाद से ही वे लोग लगातार संपर्क में रहे, धीरे-धीरे यह दोस्ती में तब्दील हो गयी. वे जब भी कोलकाता आती थीं, तो मां-बेटी शिकायतकर्ता के घर पर ही रुकती थीं. पीड़िता का आरोप है कि कोलकाता में आने पर उसने दोनों को नेट बैंकिंग करना भी सिखाया, जिससे दोनों महिलाओं को उसका लॉगइन आइडी और पासवर्ड पता चल गया.

ऐसे में नौ मार्च की सुबह किसी समय पापिया-अनुष्का ने करीब साढ़े चार लाख रुपये के सोने के आभूषण और शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन हड़प लिये और बाद में बैंक खाते से 79 हजार रुपये निकाल लिये.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों आरोपियों का मोबाइल नंबर लगातार बंद हैं. आखिरकार पापिया के बैंक खाते को खंगालने पर जांचकर्ताओं के हाथ एक नंबर का पता चला. आरोपी इस नंबर का इस्तेमाल ऑनलाइन चीजें खरीदने के लिए करती थी. जांच में पता चला कि इस अकाउंट में शिकायतकर्ता के अकाउंट से 79 हजार रुपये डेबिट किये गये हैं.

पापिया के बैंक खाते को खंगालने पर यह भी पता चला है कि बेचे गये आभूषण के पैसे भी इसी खाते में जमा किये गये हैं. अब नारकेलडांगा थाने की पुलिस अधिकारियों की टीम कोलकाता से मुंबई जाकर वहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के पालघर में एक आवासीय सोसायटी से आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों के पास से कुछ खाली आभूषण के डिब्बे और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये. दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हुगली में एक खरीदार को कुछ आभूषण बेचे थे.

दोनों को ट्रांजिट वारंट पर कोलकाता लाया गया है. दूसरी ओर, हुगली के रिसड़ा में एक आभूषण की दुकान से कुछ आभूषण और 21 ग्राम से अधिक पिघला हुआ सोना बरामद किया गया. बैंक खाते से निकाले गये 79 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version