Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : प्रथम चरण का मतदान 19 को, 3 सीटों पर 37 उम्मीदवार मैदान में

Lok Sabha Election 2024 : प्रथम चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार कूचबिहार से चुनाव लड़ रहे हैं . यहां 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 7 निर्दलीय है. जलपाईगुड़ी से 12 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है जिनमें 5 निर्दलीय है.

By Shinki Singh | April 17, 2024 6:29 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के प्रथम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था. आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया है. राज्य के तीन लोकसभा सीट कूचबिहार अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ में 37 उम्मीदवार मैदान में है. सभी प्रत्यासियों की ओर से जनता को लुभाने का भरपूर प्रयास किया गया है. प्रथम चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार कूचबिहार से चुनाव लड़ रहे हैं . यहां 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 7 निर्दलीय है. जलपाईगुड़ी से 12 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है जिनमें 5 निर्दलीय है. अलीपुरदुआर से 11 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है. जिनमें दो निर्दलीय है.

पहली बार सभी मतदान केंद्रों की 100% की जा रही है वेबकास्टिंग

शुक्रवार यानि की 19 अप्रैल को बंगाल के इन तीनों लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ हो लोकसभा चुनाव में राज्य में पहली बार सभी मतदान केंद्रों की 100% वेबकास्टिंग की जा रही है. पहले चरण के मतदान के लिए कूचबिहार, अलीपुरद्धार और जलपाईगुड़ी के 56 लाख 26 हजार 108 मतदाता वोट डालेंगे. 5,814 मतदान केंद्रों पर जाकर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Mamata Banerjee : असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने किया ऐलान, भविष्य में I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी

सुरक्षा के किये गये है पुख्ता इंतजाम

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल की 263 कंपनियां इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में तैनात की गई है. सबसे ज्यादा केंद्रीय बल कूचबिहार में तैनात किए गए हैं.आयोग सूत्रों के अनुसार जिले में केंद्रीय बलों की 112 कंपनियों को तैनात किये गये है. जबकि जलपाईगुड़ी में 83 कंपनी और अलीपुर में 63 कंपनी तैनात की गई है. केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ ही आयोग में राज्य पुलिस के 10,875 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किए जाने का निर्णय लिया है.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

Exit mobile version