पहली जमाई षष्ठी पर पत्नी को मार डाला

चार माह पुरानी शादी के बाद पहली जमाई षष्ठी पर अपने मायके आयी विवाहित बेटी के लिए यह त्योहार मौत की सौगात साबित हुआ और वो भी उसके जीवनसाथी के हाथों.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:28 AM

प्रतिनिधि, बीरभूम . चार माह पुरानी शादी के बाद पहली जमाई षष्ठी पर अपने मायके आयी विवाहित बेटी के लिए यह त्योहार मौत की सौगात साबित हुआ और वो भी उसके जीवनसाथी के हाथों. जमाई षष्ठी पर जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के बोधग्राम स्थित एक घर में दिल को दहला देनेवाली घटना हुई. जमाई षष्ठी पर बड़े अरमान से बोधग्राम स्थित ससुराल में दामाद को न्योता गया. उसके बाद दामाद वहां गया, जहां उसका खूब आदर-सत्कार भी हुआ. रात में भोजन के बाद बेटी-दामाद एक कमरे में सोने चले गये. गुरुवार सुबह कमरे में एक ओर विवाहित बेटी का लहूलुहान शव मिला और दूसरी ओर, उसका पति यानी घर का दामाद पेट में घोंपे गये चाकू से आहत होकर मूर्च्छित पड़ा था. इस दृश्य को देख कर घरवाले स्तब्ध रह गये. तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. मृतका का नाम पद्मा बाउड़ी(23) और उसके घायल आरोपी पति का नाम राजकुमार बाउड़ी(25) बताया गया है. मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के पहरे में घायल राजकुमार बाउड़ी को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि चार माह पहले ही पद्मा बाउड़ी के साथ जिले के इलमबाजार थाना क्षेत्र के साहापुर के रहनेवाले राजकुमार का विवाह हुआ था. बताया गया है कि विवाह के बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी थी. उसके बाद पत्नी अपने मायके बोधग्राम चली आयी थी. जमाई षष्ठी को देखते हुए ससुराल से दामाद को न्योता गया था. बताया गया है कि शादी के बाद पहली जमाई षष्ठी पर बुधवार को राजकुमार अपने ससुराल बोधग्राम पहुंचा. वहां दिन में हंसी-खुशी से जमाई षष्ठी मनायी गयी. रात में खाने के बाद राजकुमार, पत्नी पद्मा के साथ कमरे में सोने चला गया. अगली सुबह परिवार के लोग कमरे की हालत देख कर दंग रह गये. कमरे में एक ओर पद्मा का रक्तरंजित शव पड़ा था और दूसरी ओर पेट में चाकू घोंपने से लहूलुहान राजकुमार मूर्च्छित पड़ा था. उसे तुरंत परिजनों ने सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गयी. जमाई षष्ठी की रात इस वीभत्स घटना को लेकर पुलिस भी सकते में है. ससुराल वालों के मुताबिक घर के उस कमरे में दामाद व पद्मा को छोड़ कर और कोई नहीं था. आरोप लगाया कि राजकुमार ने ही पद्मा की हत्या की है. उसके बाद आरोपी ने खुद को चाकू मार कर जख्मी कर लिया. मायके वालों की शिकायत पर थाने में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती आरोपी को ठीक होने पर गिरफ्तार किया जायेगा. फिर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version