फिश मार्केट ने किया एबुलेंस दान, 183 लोगों ने किया रक्तदान
गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक रक्त की कमी का सामना कर रहे हैं. संतोष स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य साल में कई बार रक्तदान कर लोगों के साथ रहने का संदेश देते हैं.
कोलकाता. गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक रक्त की कमी का सामना कर रहे हैं. संतोष स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य साल में कई बार रक्तदान कर लोगों के साथ रहने का संदेश देते हैं. इसी कड़ी में क्लब की ओर से रक्तदान उत्सव मनाया गया. इस तपती गरमी में भी 183 लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया. संस्था के संयोजक उत्तम सोनकर ने बताया की गर्मी के समय रक्त की आवश्यकता को देखते हुए क्लब की ओर से हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाता है. क्लब के आमंत्रण पर प्रधान अतिथि पं लक्ष्मीकांत तिवारी, अतिथि तापस राय, संजय बक्सी, संतोष पाठक, विजय ओझा, प्रबंध रॉय, प्रतीक तिवारी, अशोक झा, राजीव जायसवाल, बसंत दुजारी, भोला यादव, नागेश सिंह, शिवराज वाल्मीकि समेत अन्य मौजूद रहे. इधर, हावड़ा फिश मार्केट की ओर से संतोष स्पोर्टिंग क्लब को एक एंबुलेंस डोनेट किया गया. मौके पर फिश मार्केट के सदस्य दिलीप सोनकर, मुकेश सिंह व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक सिंह ने किया. मौके पर रमेश शुक्ला, संजीव जैन, हजारी सोनकर, राजू सोनकर, कार्तिक सिंह, सुनील कल्ला, कमल जायसवाल, राजू अग्रवाल, नरेश चौधरी, बबलू सिंह,संजय राय, शिवू सिंह, नंदलाल सोनकर, लाली सिंह, जय सिंह, रवि वाल्मीकि, सूरज सोनकर, धीरज कुर्मी, दीपक सोनकर, अमित पांडेय, राधेश्याम लांबा, साहिल सोनकर, साहेब सोनकर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है