फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पांच गिरफ्तार

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने भारतीय पासपोर्ट समेत अन्य भारतीय फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 1:11 AM

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने भारतीय पासपोर्ट समेत अन्य भारतीय फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद यूसुफ (31), सौभिक हालदार उर्फ जागा (34), निताई हालदार (52), साधन विश्वास (31) और सुमन दास (44) है. इनमें यूसुफ बांग्लादेशी है, जबकि बाकी सभी नदिया के निवासी है. पुलिस के मुताबिक, एनएससीबीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिस आधार पर जांच पड़ताल कर बांग्लादेशी नागरिक को दबोचा गया और फिर इसमें लिप्त चार अन्य लोगों को भी. बताया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट के इमिग्रेशन अधिकारी की ओर से एक शिकायत मिली थी कि दुबई से उड़ान भर रहे मोहम्मद यूसुफ नामक व्यक्ति ने इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए एक आपातकालीन प्रमाणपत्र दिखाया है. इमिग्रेशन प्रक्रिया के दौरान मोहम्मद युसूफ़ ने जन्म से बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल की और उसके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट था और उसने कहा कि उसके माता-पिता भी बांग्लादेशी हैं. इसके बाद ही उसके अन्य दस्तावेजों की जांच में संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी, तो उसने स्वीकार कर लिया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है लेकिन हुगली जिले के श्रीरामपुर के निवासी तपन विश्वास नाम के एक शख्स के नाम पर धोखाधड़ी से एक भारतीय पासपोर्ट और एक भारतीय आधार कार्ड बनाया था. 2017 में, वह अवैध रूप से बांग्लादेश से बनगांव सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश कर नदिया के कृष्णानगर में रहने लगा था. इसके बाद ही एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने में एक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version