डकैती की सजिश रचते पांच अरेस्ट
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रानीगंज के राजा बांध इमामबाड़ा क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद फईम, उसी क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मोहसीन और रोनाई के ईदगाह मुहल्ला निवासी कलीम साह शामिल हैं.
रानीगंज. रानीगंज में दो अलग-अलग डकैतियों में शामिल होने के आरोप में पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कहीं और अपराध करने से पहले ही पकड़ लिया गया. गौरतलब है कि बीते 17 जून को रानीगंज के स्वर्णाभूषण के शो रूम में हुई डकैती की घटना में अब तक पांच लोगों करो गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि अभी तीन आरोपी फरार है. रविवार को रानीगंज के महाबीर कोलियरी फुटबॉल ग्राउंड में लगभग एक बजे दिन में डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रानीगंज के राजा बांध इमामबाड़ा क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद फईम, उसी क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मोहसीन और रोनाई के ईदगाह मुहल्ला निवासी कलीम साह शामिल हैं. इधर पुलिस की पीसी पार्टी की विशेष टीम के सदस्यों और पुलिस की निगरानी टीम के सदस्यों को रानीगंज में डकैती के उद्देश्य से इकट्ठा होने की सूचना मिली और इस बार उन्होंने तुरंत वहां दबिश दी. लेकिन अपराधी मौके से भाग गये. पुलिस ने बदमाशों को रानीगंज के नंदलाल जालान स्कूल के बगल के जंगल से गिरफ्तार किया. यहां गिरफ्तार किये गये लोगों में रानीगंज के रोनाई नयी मस्जिद क्षेत्र निवासी 36 वर्षीय जैइनुल खान और मजार शरीफ, कुरेशी अमन मुहल्ला निवासी 36 वर्षीय एहसान कुरेशी उर्फ नूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पता चला है कि दोनों ही मामलों में गिरफ्तार अपराधी पहले भी लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इस बार वे डकैती को अंजाम दे पाते उससे पहले ही दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें रविवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. जहां न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है