चोरीकांड में पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट में दी थी अर्जी दुर्गापुर. कांकसा थाना क्षेत्र के कई बंद आवासों में चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने सिउड़ी जेल में बंद तीन विचाराधीन कैदियों को रिमांड में लेने की अर्जी दुर्गापुर महकमा अदालत में दी थी. उसे मंजूर करते हुए अदालत ने तीनों कैदियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया. गुरुवार को तीनों आरोपियों को कांकसा थाने की पुलिस ने रिमांड पर ले लिया. कांकसा थाने की पुलिस अब आरोपियों से हवालात में चोरी के सिलसिले में पूछताछ करेगी. आरोपियों के नाम नसीम पासी, राहुल पासी व देवराज पासी बताये गये हैं. तीनों बीरभूम के इलमबाजार के बाशिंदे हैं. तीनों आरोपियों पर विभिन्न जिलों में हुई चोरी में लिप्त रहने का संदेह है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो तीनों आरोपी चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. कुछ महीने पहले तीनों आरोपियों को बीरभूम से गिरफ्तार कर सिउड़ी जेल भेज दिया गया था. दूसरी ओर, कांकसा थाने की पुलिस को अपने क्षेत्र में हुई चोरी के मामले की जांच के क्रम में तीनों आरोपियों के लिप्त रहने के सबूत मिले हैं. इसलिए पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल से निकाल कर रिमांड पर लेने की कोर्ट से अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इस बारे में एसीपी (कांकसा) सुमन जायसवाल ने बताया कि बंद आवास में हुई चोरी के मामले की जांच चल रही है. इसके मद्देनजर जेल में बंद तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह मामला जांच प्रक्रिया के अधीन है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन विचाराधीन कैदियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड
कांकसा थाना क्षेत्र के कई बंद आवासों में चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने सिउड़ी जेल में बंद तीन विचाराधीन कैदियों को रिमांड में लेने की अर्जी दुर्गापुर महकमा अदालत में दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement