खंडघोष : तृणमूल की गुटीय झड़प में पांच घायल, अस्पताल में उपचाराधीन

पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना क्षेत्र के उखरीद ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुई झड़प में पांच कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों में विधायक गुट के अंचल पार्टी अध्यक्ष भी शामिल हैं. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के लोगों ने ही पहले दूसरे गुट पर हमला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 5:23 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना क्षेत्र के उखरीद ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुई झड़प में पांच कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों में विधायक गुट के अंचल पार्टी अध्यक्ष भी शामिल हैं. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के लोगों ने ही पहले दूसरे गुट पर हमला किया. सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद गांव में उत्तेजना को देखते हुए पुलिस बल वहां पहुंचा और गश्त में जुट गया. मतदान होने के बाद खंडघोष में सत्ताधारी तृणमूल में अंतर्कलह फिर सतह पर आ गयी है. तृणमूल विधायक व प्रखंड पार्टी अध्यक्ष के बीच विवाद को लेकर सोमवार रात उखरीद के शेरपाड़ा गांव में झड़प हुई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. रात में ही पांचों घायलों को बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में उखरीद क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष शेख हबीबुर रहमान, उनके बेटे शेख महबूब रहमान उर्फ आकाश व भतीजे शेख मोइनुल रहमान शामिल हैं. खंडघोष के विधायक नवीन चंद्र बाग के करीबी शेख महबूब ने इल्जाम लगाया कि ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अपार्थिव इस्लाम (फागुन) के इशारे पर समर्थकों ने अचानक उन लोगों पर हमला कर दिया. तब महबूब व उसके साथी गांव के शेरपाड़ा में बैठे थे. तभी रॉड, डंडे व कट्टों से लैस हमलावर मोटरसाइकिल से आये और उन लोगों पर हमला कर दिया. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष के भाई व बेटे ठेकेदार हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष व अपार्थिव इस्लाम के बीच ठेका को लेकर विवाद है. पूरे ब्लॉक में ठेकेदारी का सारा काम अपार्थिव इस्लाम का बेटा व भतीजा करते हैं. उसमें बाधा पड़ने से ही यह अशांति फैल गयी. स्थानीय निवासी अली हुसैन मंडल ने कहा कि विधायक गुट व ब्लॉक अध्यक्ष के समर्थकों के बीच संघर्ष के कारण गांव में हिंसा हुई है. इसमें घायल पांच लोगों को पहले रेस्क्यू कर खंडघोष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से तीन को बर्दवान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. दूसरी ओर, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अपार्थिव इस्लाम ने घटना के बारे में कुछ भी पता होने से इंकान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version