कोलकाता. लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सोमवार देर रात भांगड़ इलाके में बम बनाते समय हुए विस्फोट में पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी पांचों आइएसएफ के सदस्य बताये जा रहे हैं. इनमें एक पंचायत सदस्य भी बताया जा रहा है. घटना उत्तर काशीपुर थानाक्षेत्र स्थित चालता बेरिया के पानापुकुर इलाके की है. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में आतंक है. इस घटना के बाद से वहां बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स के अलावा उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस भी हर गतिविधि पर नजर रख रही है. विभागीय डीसी सैकत घोष भी वहां पहुंचे और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को खबर मिली कि भांगड़ के ब्लॉक-2 में उत्तर काशीपुर थाना अंतर्गत चालता बेरिया क्षेत्र के पानापुकुर इलाके में सोमवार देर रात जोरदार विस्फोट हुआ. मौके पर पांच लोग गंभीर रूप से घायल दिखे. इनमें आइएसएफ के पंचायत सदस्य अजहरुद्दीन भी शामिल हैं. सभी घायलों की उम्र 22-25 साल के बीच बतायी गयी है. पुलिस का मानना है कि बम बनाते समय किसी तरह वहां विस्फोट हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से कई बम और बम बनाने के उपकरण जब्त किये गये. वहां जख्मी लोग 30-50 फीसदी तक झुलस गये थे. डॉक्टरों ने बताया कि अजहरुद्दीन जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है