होटल के कमरे से विरल प्रजाति का तक्षक के साथ पांच लोग हुए गिरफ्तार
एसीपी श्री नास्कर ने बताया कि शनिवार को आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के प्रभारी संजीव दे को सूचना मिली कि होटल आसनसोल-इन में पांच व्यक्ति ठहरे हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. उसके बाद संजीव दे के नेतृत्व में आसनसोल साउथ थाना और आसनसोल साउथ पीपी की टीम ने होटल में छापेमारी की गयी.
आसनसोल.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के एसीपी विश्वजीत नास्कर ने आसनसोल दक्षिण थाने में एक संवाददाता सम्मेलन किया. मौके पर आसनसोल साउथ थाना आईसी कौशिक कुंडू तथा आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट प्रभारी संजीव दे मौजूद थे. एसीपी श्री नास्कर ने बताया कि शनिवार को आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के प्रभारी संजीव दे को सूचना मिली कि होटल आसनसोल-इन में पांच व्यक्ति ठहरे हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. उसके बाद संजीव दे के नेतृत्व में आसनसोल साउथ थाना और आसनसोल साउथ पीपी की टीम ने होटल में छापेमारी की गयी. उनके पास एक विरल प्रजाति का तक्षक सांप पाया गया. इसे वह आसनसोल में बेचने के फेर में थे. उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी तो उनकी बातों में विसंगति पाई गई. उन पर दबाव बनाने के बाद उन्होंने उस तक्षक सांप के बारे में बताया. कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण पुलिस ने सांप को अपने कब्जे में ले लिया तथा पांचों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. रविवार को उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा. पांच में से दो व्यक्ति हीरापुर के रहने वाले हैं बाकी तीन उत्तर 24 परगना के शासन तथा देगंगा के निवासी है. श्री नास्कर ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गयी है. सांप को वन विभाग को सौंप दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है