कोलकाता एयरपोर्ट से बांग्लादेश की उड़ानें रद्द

कोलकाता से ढाका जानेवाली उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. ढाका एयरपोर्ट से परिचालन बंद होने की घोषणा के पहले ही चेन्नई से ढाका के लिए भरी इंडिगो की उड़ान 6ई 1113 से 81 यात्रियों को लेकर जा रही थी, लेकिन इस बीच ढाका एयरपोर्ट से रात साढ़े दस बजे तक सभी परिचालन बंद करने की घोषणा के बाद इंडिगो का विमान ढाका की बजाय कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:16 AM

कोलकाता. कोलकाता से ढाका जानेवाली उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. ढाका एयरपोर्ट से परिचालन बंद होने की घोषणा के पहले ही चेन्नई से ढाका के लिए भरी इंडिगो की उड़ान 6ई 1113 से 81 यात्रियों को लेकर जा रही थी, लेकिन इस बीच ढाका एयरपोर्ट से रात साढ़े दस बजे तक सभी परिचालन बंद करने की घोषणा के बाद इंडिगो का विमान ढाका की बजाये कोलकाता डायवर्ट कर दिया गाय. कोलकाता में विमान की लैंडिंग हुई. शाम में लैंडिंग के पश्चात विमान में ईंधन भरकर पुन: चेन्नई के लिए विमान ने वापस उड़ान भरी. इधर, दूसरे राज्यों से भी ढाका के लिए उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. कोलकाता हवाई अड्डे को दोपहर में ढाका हवाई अड्डे से संदेश मिला कि हवाई अड्डा रात साढ़े दस बजे तक बंद रहेगा.

बांग्लादेश के लिए सभी ट्रेन सेवाएं स्थगित

नयी दिल्ली/कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच सभी रेल सेवाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी हैं. रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रेल मंत्रालय के अनुसार, मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस साल जुलाई के मध्य में आखिरी फेरे लगाये थे और बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तब से उन्हें रद्द कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस दोनों को शुरू में 19 जुलाई, 2024 से छह अगस्त, 2024 तक के लिए रद्द किया गया था. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण रद्दीकरण को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मिताली एक्सप्रेस की सेवा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी है. कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस 17 जुलाई 2024 को ढाका गयी थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी. मैत्री एक्सप्रेस ढाका और कोलकाता के बीच चलती है, जबकि बंधन एक्सप्रेस खुलना और कोलकाता के बीच चलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version