दुर्गापुर के राशन गोदाम में खाद्य विभाग की छापेमारी

गुरुवार को सुबह बेनाचिटी से लगे स्टील मार्केट के राशन गोदाम में खाद्य विभाग (कोलकाता) की ओर से औचक छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:25 AM

दुर्गापुर. गुरुवार को सुबह बेनाचिटी से लगे स्टील मार्केट के राशन गोदाम में खाद्य विभाग (कोलकाता) की ओर से औचक छापेमारी की गयी. करीब 16 लाख रुपये के अनाज में घपले की बात सामने आ रही है. सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में कोलकाता से चार प्रतिनिधियों की टीम करीब 11 बजे स्टील मार्केट के राशन गोदाम में पहुंची. वहां रखे अनाज व भंडार की जांच की जाने लगी. जांच में गेहूं व चावल के भंडार में कमी पायी गयी. करीब दो घंटे की छापेमारी के बाद अधिकारी रिपोर्ट लेकर कोलकाता रवाना हो गये. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर के स्टील मार्केट स्थित राशन गोदाम में विभिन्न जन-वितरण प्रणाली केंद्र में अनाज सप्लाई की जाती है. गोदाम का मैनेजर हारू मंडल एवं शिव प्रसाद मंडल के अधीन रहता है. वहीं, गोदाम की देखरेख में पीरु पंजा व हरिप्रसाद भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. आरोप है कि गोदाम के अधिकारियों के मिलीभगत से जनता में बंटनेवाले अनाज को समय-समय पर खुले बाजार में बेच दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version