हावड़ा में जल्द बनेगा फुटबॉल ट्रेनिंग स्कूल : प्रसून
श्री बनर्जी ने कहा कि तीसरी बार हावड़ा से जीतने का अवसर मुझे मिला है
हावड़ा. हावड़ा लोकसभा सीट से तीसरी बार विजयी हुए तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी बुधवार को हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित विजय रैली में शामिल हुए. इस मौके पर श्री बनर्जी ने कहा कि तीसरी बार हावड़ा से जीतने का अवसर मुझे मिला है. इसके लिए उन्होंने हावड़ा की जनता का आभार जताया. श्री बनर्जी ने विजय जुलूस के आयोजन के लिए हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि हावड़ा में उनकी युवा टीम ने उन्हें जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. श्री बनर्जी ने कहा कि देश के विकास के लिए दीदी के पास जो विजन है, किसी अन्य नेता के पास नहीं है. देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और राज्य की जनता से शुभेंदु अधिकारी ने केवल झूठ वादे किये. सांसद श्री बनर्जी ने हावड़ा की जनता के लिए हावड़ा में एक फुटबॉल एकेडमी बनाने का वादा करते हुए कहा कि मेरे भाई पीके बनर्जी बंगाल के एक प्रतिष्ठित फुटबॉल खिलाड़ी थे. ऐसे में उनके नाम पर पीके बनर्जी- प्रसून बनर्जी फुटबॉल ट्रेनिंग स्कूल बनाने का निर्णय लिया है. इस स्कूल का काम जल्द ही शुरू होगा. इस मौके पर हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि हावड़ा की जनता ने मोदी के झूठे वादों को नकारते हुए दीदी को सर-आंखों पर बैठा लिया है. विजय जुलूस लिलुला के महावीर चौक से निकल कर डॉनबॉस्को, 56 नंबर मोड, बेलुड़मठ, लालबाबा कॉलेज होते हुए बाली खाल जाकर समाप्त हो गया. जुलूस में तृणमूल कांग्रेस नेता रियाज अहमद, तफजील अहमद, मनोज पांडेय, भीम पांडेय के साथ बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है