खेल से संन्यास ले चुके ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो अगले महीने दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता का दौरा करेंगे. बताया गया है कि रोनाल्डिन्हो के 15 से 19 अक्तूबर के बीच शहर में आने की संभावना है, लेकिन अंतिम तारीख की पुष्टि कोंगो में बार्का लीजेंड्स मैच की तारीख के बाद ही होगी. अधिकारी के अनुसार रोनाल्डिन्हो पहली बार कोलकाता का दौरा करेंगे और उनके एक छोटे से ‘चैरिटी मैच’ में खेलने की उम्मीद है. इसके अलावा वह दुर्गापूजा के एक पंडाल और एक फुटबॉल क्लिनिक का दौरा भी करेंगे. वह अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप विजेता लियोनल मेस्सी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
जल्द ही अक्तूबर का महीना शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही महानगर में दुर्गापूजा की धूम मच जायेगी. दुर्गापूजा में महानगर को रोशनी से सजाया जाता है. पूरा महानगर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा जाता है. हालांकि इसके लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को काफी खर्च उठाना पड़ता है. लेकिन इस बार निगम इस मद में होनेवाले खर्च में कटौती करना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस बार 50 फीसदी कटौती का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
निगम सूत्रों के मुताबिक, हर साल कोलकाता की प्रमुख सड़कों से लेकर प्रसिद्ध दुर्गापूजा मंडपों तक अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा महानगर के विभिन्न वार्डों में कई स्थानों पर सजावट के लिए लाइटें लगायी जाती हैं. इसके अलावा पुलिस ने कुछ स्थानों पर अतिरिक्त रोशनी उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है. दहीघाट से लेकर रतनबाबू घाट तक अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था की गयी है. इसके लिए हर साल निगम को डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए निगम कटौती करने जा रहा है. लागत को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल राज्य सरकार ने पूजा कमेटियों को दी जानेवाली राशि बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दी है. दुर्गा पूजा समितियों के विज्ञापन खर्च पर छूट और बिजली खर्च में रियायतें बढ़ा दी गयी हैं, इसलिए कोलकाता नगर निगम चाहता है कि दुर्गा पूजा समितियां अपने क्षेत्रों में अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था स्वयं करें. इससे नगर निगम के खजाने पर दबाव कम होगा. इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के लाइटिंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य संदीप रंजन बख्शी ने कहा दुर्गापूजा के दौरान विभिन्न सड़कों और गलियों को रोशनी से सजाया जाता है. लेकिन अब कोलकाता नगर निगम की आर्थिक स्थिति पहले जैसी नहीं है, इसलिए इस वर्ष बिजली की लागत को यथासंभव कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: कोलकाता नगर निगम बना रणक्षेत्र, मेयर हस्तक्षेप करते रहे और तृणमूल -भाजपा पार्षद लड़ते रहे