गरबा सुपर फास्ट एक्सप्रेस से विदेशी सिगरेट जब्त

2937 गरबा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की लीट बोगी में इलेक्ट्रानिक सामान के पैकेट्स में छुपाकर लाये जा रहे विदेशी सिगरेट की खेप को आरपीएफ के क्राइम इंटेलिजेंट ब्रांच ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:05 AM

कोलकाता. 12937 गरबा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की लीट बोगी में इलेक्ट्रानिक सामान के पैकेट्स में छुपाकर लाये जा रहे विदेशी सिगरेट की खेप को आरपीएफ के क्राइम इंटेलिजेंट ब्रांच ने पकड़ लिया. बरामद सिगरेट की कीमत चार लाख बतायी गयी है. सीआइबी हेडक्वार्टर की टीम ने यह सफलता हासिल की. 12937 करबा सुपर फास्ट एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 18 पर पहुंची थी. ट्रेन के स्टेशन पर आने के बाद ट्रेन के पीछे के लिज बोगी को खोलाकर अनलोडिंग की जा रही थी, तभी सीआइबी की टीम वहां पहुंची और विदेशी सिगरेट की खेपर जब्त कर लिया. बताया जाता है कि सभी सिगरेट को पांच पॉली बैग छुपाकर रखा गया था. पैकेट का वजन 186.1 किलो है. टीम ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सभी सिगरेट के पैकेट्स को जब्त कर लिया. आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की धारा 163 के तहत मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version