भारत-बांग्लादेश ने वीजा मुद्दों व प्रत्यर्पण मामलों पर की चर्चा

भारत-बांग्लादेश कौंसुलर वार्ता का चौथा दौर आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (सीपीवी) डॉ अमन पुरी व बांग्लादेश की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) रोकेबुल हक ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:41 PM

कोलकाता.

भारत-बांग्लादेश कौंसुलर वार्ता का चौथा दौर आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (सीपीवी) डॉ अमन पुरी व बांग्लादेश की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) रोकेबुल हक ने किया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने काैंसुलर मुद्दों, वीजा मामलों, प्रत्यावर्तन, एमएलएटी और प्रत्यर्पण मामलों आदि पर समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के तंत्र पर व्यापक चर्चा की. इस दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए द्विपक्षीय संशोधित यात्रा व्यवस्था (आरटीए) को और मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की. बयान के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच काैंसुलर, वीजा और आपसी कानूनी सहायता सहयोग मामलों पर संचार का एक नियमित चैनल बनाकर लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से 2017 में भारत-बांग्लादेश काैंसुलर वार्ता तंत्र स्थापित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version