सुंदरवन: शिकारियों के हमले में वन विभाग के कर्मचारी की मौत
सुंदरवन में वन विभाग के विद्या रेंज कार्यालय के दायरे में आने वाले नेताधोपानी कैंप क्षेत्र में अचानक शिकारियों के एक दल के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी.
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में शिकारियों के हमले में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी है. हमलावर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, शिकारियों पर नकेल कसने के लिए वन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. शनिवार की रात को वन विभाग के कर्मचारियों के अभियान के दौरान शिकारियों के एक दल के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी.
शिकारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई भी की गयी. उसके बाद शिकारी मौके से भाग निकले.
हालांकि. घटना में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक का नाम अमलेंदु हालदार (59) बताया गया है. वह रायदीघी के निवासी थे.
शनिवार की शाम को अमलेंदु अपने तीन साथियों व दो अन्य लोगों के साथ बोट पर सवार होकर सुंदरवन इलाके के गश्त पर निकले थे. सुंदरवन में वन विभाग के विद्या रेंज कार्यालय के दायरे में आने वाले नेताधोपानी कैंप क्षेत्र में अचानक शिकारियों के एक दल के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी. शिकारियों द्वारा की गयी फायरिंग के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने भी जवाबी कार्रवाई की. शिकारियों के पास धारदार हथियार भी थे. उन्होंने उससे भी हमला किया. हालांकि, बाद में शिकारी भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही सुंदरवन कोस्टल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालदार को अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने हालदार को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां घटना हुई, वह बांग्लादेश सीमा के करीब है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है