15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा में वन महोत्सव का किया गया शुभारंभ

बांकुड़ा जिला वन विभाग की तरफ से आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण किया. बांकुड़ा शहर के रवींद्र भवन में आयोजित वन महोत्सव का उद्घाटन प्रदीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ.

बांकुड़ा.

बांकुड़ा जिला वन विभाग की तरफ से आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण किया. बांकुड़ा शहर के रवींद्र भवन में आयोजित वन महोत्सव का उद्घाटन प्रदीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ. मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में पश्चिम बंगाल सरकार के खाद्य व आपूर्ति राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी, बांकुड़ा जिला परिषद की सभाधिपति अनुसूया राय, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, बांकुड़ा डीएम सियाद एन, बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी, बांकुड़ा रेंज के चीफ कंजरवेटिव ऑफिसर कुणाल डेईभाल समेत वन विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ योजना के तहत पौधा वितरण किया गया एवं श्रेष्ठ कार्यों के लिए लोगों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर कुणाल डेईभाल का कहना था कि बांकुड़ा जिले में बहुत गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते जिले भर में पौधरोपण किया जायेगा. उनका उद्देश्य बांकुड़ा जिले को हरियाली से भर देना है. इस वर्ष 30 से 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें