वनविभाग की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को वनकर्मियों ने रोका
वनकर्मी इलाके में पहुंचे और अवैध निर्माण कार्य को रोका तथा निर्माण सामग्री को जब्त किया
खड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर के गोलापीचौक इलाके में सड़क के किनारे मौजूद वन विभाग की जमीन पर एक शख्स अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहा था. इस बारे में मुखबिर से वन विभाग को जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी इलाके में पहुंचे और अवैध निर्माण कार्य को रोका तथा निर्माण सामग्री को जब्त किया. वन विभाग के अनुसार वन विभाग की जमीन पर अवैध निमार्ण कराने वाले शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है