फ्लाइट टिकट बुकिंग के नाम पर जालसाजी, दो गिरफ्तार
लेकटाउन थाने की पुलिस ने इंटरनेशल फ्लाइट की टिकट बुकिंग के नाम पर 22 लाख की जालसाजी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
लेकटाउन थाने की पुलिस ने इंटरनेशल फ्लाइट की टिकट बुकिंग के नाम पर 22 लाख की जालसाजी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम यातीन कारला (34) और कैलाश राठौर (31) हैं. दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर सोमवार को कोलकाता लाया गया.
जानकारी के अनुसार, लेकटाउन के बांगुड़ इलाके की रहनेवाली स्वाति जायसवाल नामक एक महिला के साथ पिछले साल जुलाई महीने में घटना हुई थी, जिसकी पीड़िता ने लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने शिकायत की थी कि उससे टिकट के नाम पर दिल्ली के एक शख्स ने 22 लाख की धोखाधड़ी की है. शिकायत के बाद लेकटाउन थाने की पुलिस ने पड़ताल शुरू की और दिल्ली से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसके एक और साथी का पता चला.
इसके बाद लेकटाउन थाने की पुलिस ने दिल्ली पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी दी थी. फिर दिल्ली पुलिस की मदद से दूसरे को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है