मानिकतला विधानसभा सीट से सुप्ति पांडे तृणमूल प्रत्याशी!

आगामी 10 जुलाई को राज्य के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनेवाला है, जिसमें महानगर का मानिकतला विधानसभा सीट भी शामिल है. जानकारी के अनुसार मानिकतला विधानसभा उपचुनाव में सुप्ति पांडे तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:53 PM
an image

कोलकाता. आगामी 10 जुलाई को राज्य के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनेवाला है, जिसमें महानगर का मानिकतला विधानसभा सीट भी शामिल है. जानकारी के अनुसार मानिकतला विधानसभा उपचुनाव में सुप्ति पांडे तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं. वह राज्य के पूर्व मंत्री दिवंगत साधन पांडे की पत्नी हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुप्ति पांडे राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंची थीं और इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सुप्ति पांडे को चुनाव में उम्मीदवार होने के लिए कहा, जिसे सुप्ति पांडे ने स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को सुप्ति पांडे ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद संवाददाता से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको मानिकतला विधानसभा सीट से खड़े होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि 10 जुलाई को मानिकतला के साथ रायगंज, बागदा और राणाघाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन खबर है कि जल्द ही उनके नाम की घोषणा हो सकती है. जानकारी के अनुसार, उनके नाम की घोषणा अन्य केंद्रों के उम्मीदवारों के साथ की जा सकती है. बाकी केंद्रों पर कौन उम्मीदवार होंगे, यह अभी तय नहीं है. इसलिए सभी नामों की सूची एक साथ प्रकाशित की जा सकती है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुणाल घोष को मानिकतला उपचुनाव के लिए पार्टी का संयोजक बनाया गया है, जबकि अनिंद्य राउत को मुख्य चुनाव एजेंट नियुक्त गया है. इस बारे में पूछे जाने पर कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी के संगठन में चर्चा हुई है. पार्टी मिलकर आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version