बाली नगरपालिका के पूर्व अधिकारी को मिली धमकी

बाली नगरपालिका के पूर्व फाइनेंस अफसर कल्याण प्रमाणिक को धमकी मिली है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है,

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 1:43 AM

एसडीओ व नगरपालिका प्रशासक पर लगा आरोप

संवाददाता, हावड़ा

बाली नगरपालिका के पूर्व फाइनेंस अफसर कल्याण प्रमाणिक को धमकी मिली है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वीडियो में एसडीओ (हावड़ा) व बाली नगरपालिका की प्रशासक अमृता बर्मन राय धमकी देती दिख रही हैं. इस बारे में पूछे जाने पर एसडीओ ने कहा कि कार्यालय के अंदर हो रही बैठक की बिना अनुमति रिकॉर्डिंग करना गैर-कानूनी है. मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है.

बता दें कि कल्याण प्रमाणिक बाली नगरपालिका के पूर्व फाइनेंस अधिकारी हैं. पिछले दिनों ही उनका तबादला दक्षिण दिनाजपुर में हुआ है. उन्होंने एसडीओ पर धमकी देने और बिल पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने उन पर बिल पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया था. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया, क्योंकि बिल में काफी अनियमितता थी. सरकारी नियमों को ताक पर रखकर एक ही एजेंसी को बार-बार टेंडर दिया जा रहा था.

इसलिए उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया. इसके बाद एक दिन एसडीओ ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया. वहां बाली नगरपालिका के अन्य अधिकारी मौजूद थे. आरोप है कि कार्यालय के अंदर श्री प्रमाणिक को धमकी दी गयी. वीडियो में एसडीओ काफी गुस्से में हैं और फाइनेंस अधिकारी को धमकी देती नजर आ रही हैं. श्री प्रमाणिक ने कहा कि हस्ताक्षर नहीं करने पर उनका तबादला दक्षिण दिनाजपुर कर दिया गया, लेकिन वह हालात से डरने वाले नहीं है. वह एसडीओ के खिलाफ हाइकोर्ट में मामला करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version