ऑनलाइन निवेश के नाम पर नौसेना के पूर्व अधिकारी से 34 लाख की ठगी, तीन अरेस्ट
लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू रोड से गंगाराम साव, अमित सरकार और सृष्टि मंडल को दबोचा है.
कोलकाता. ऑनलाइन निवेश कर अधिक पैसे का मुनाफा होने के झांसे में फंसाकर करीब 34 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू रोड से गंगाराम साव, अमित सरकार और सृष्टि मंडल को दबोचा है. आरोपियों को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि नौसेना के एक पूर्व अधिकारी को ऑनलाइन निवेश करने पर अधिक पैसे मिलने का लालच देकर उनसे 33 लाख 80 हजार रुपये का निवेश कराया गया. इसके बाद पीड़ित को एक भी रुपया वापस नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शेक्सपीयर सरणी इलाके के जवाहरलाल नेहरू रोड में एक दफ्तर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसी कार्यालय से फोन कर यह गिरोह लोगों से ठगी करता था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है