पूर्व तृणमूल कांग्रेस पार्षद पर लगा जमीन हड़पने का आरोप
पीड़िता सकीना बीबी का आरोप है कि वार्ड नंबर-2 के सापुईपाड़ा इलाके में उसकी लगभग 18 कट्ठा जमीन है, जिस पर पूर्व पार्षद ने कब्जा कर रखा है.
कोलकाता. दमदम नगरपालिका के वार्ड- 2 की तृणमूल पार्षद बेबी मंडल के पति व पूर्व पार्षद जलील मंडल पर एक वृद्ध महिला की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. पीड़िता सकीना बीबी का आरोप है कि वार्ड नंबर-2 के सापुईपाड़ा इलाके में उसकी लगभग 18 कट्ठा जमीन है, जिस पर पूर्व पार्षद ने कब्जा कर रखा है. उधर, तृणमूल पार्षद बेबी मंडल ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वृद्ध महिला झूठ बोल रही हैं. यह जमीन बहुत पुरानी है. इस जमीन को लेकर विधाननगर अदालत में मामला भी चल रहा है. वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है