13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने की दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

राज्य में चार सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से मंगलवार को दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. रायगंज विधानसभा से पूर्व विधायक मोहित सेनगुप्ता व बागदा से अशोक हाल्दार को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

कोलकाता.

राज्य में चार सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से मंगलवार को दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. रायगंज विधानसभा से पूर्व विधायक मोहित सेनगुप्ता व बागदा से अशोक हाल्दार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बता दें कि इससे पूर्व, वाममोर्चा की बैठक में रायगंज सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गयी थी. तीन सीटों पर वाममोर्चा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. मानिकतला व राणाघाट दक्षिण सीट से माकपा व बागदा सीट फाॅरवर्ड ब्लॉक को दी गयी थी. विगत शनिवार को कांग्रेस की तरफ से साफ कर दिया गया था कि बागदा से भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी.

फाॅरवर्ड ब्लॉक की ओर से गौरादित्य विश्वास को उम्मीदवार बनाया गया था. इस सीट पर कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार उतारने पर वाम व कांग्रेस के बीच चल रहे गठबंधन के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी फाॅरवर्ड ब्लॉक के साथ कांग्रेस के बीच विवाद सामने आया था. कूचबिहार व पुरुलिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस व फाॅरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आमने-सामने थे. कूचबिहार से उम्मीदवार वापस लेने को लेकर वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने कांग्रेस से आवेदन किया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे मानने से इनकार कर दिया था. अब बागदा सीट पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा से एक बार फिर से फाॅरवर्ड ब्लॉक व कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. फाॅरवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव नरेन चट्टोपाध्याय ने इसे लेकर कहा कि बागदा से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार उतारने को लेकर उनके पास कहने को कुछ नहीं है. वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने बागदा से फाॅरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार की घोषणा की थी. वहां पर माकपा को साथ लेकर वह लड़ाई करेंगे.

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के संगठन के प्रभारी निलय प्रमाणिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई सीटों पर दोस्ताना लड़ाई हुई थी. कुछ समस्या हुई थी. लेकिन वाम-कांग्रेस गठबंधन पर इसका कोई असर होगा, ऐसा नहीं लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें