डोमजूर : जालान कॉम्प्लेक्स डकैती के मामले में चार आरोपी हुए गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद

डोमजूर थाना अंतर्गत जालान कॉम्प्लेक्स के अंदर एक गोदाम में हुई डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:46 AM

चार टन जिंक लेकर भागे थे डकैती के आरोपी

प्रतिनिधि, हावड़ा

डोमजूर थाना अंतर्गत जालान कॉम्प्लेक्स के अंदर एक गोदाम में हुई डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार डकैतों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को चारों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात को 10 से 12 युवक जालान कॉम्प्लेक्स के अंदर घुसे और एक गोदाम के गार्ड को बंदूक दिखाते हुए उसके दोनों हाथ बांध दिये. ये सभी एक मालवाहक गाड़ी लेकर यहां पहुंचे थे. गार्ड को बंधक बनाने के बाद इन लोगों ने गोदाम का दरवाजा तोड़ा. गोदाम में रखे चार टन जिंक (जस्ता) को गाड़ी में रखकर वहां से भाग निकले.

भागने के समय सीसीटीवी को तोड़ डाला और डिवाइस डीवीआर भी अपने साथ ले गये. उधर, डकैती की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी से पुलिस को मालवाहक गाड़ी का नंबर मिला. गाड़ी के नंबर से पुलिस को मालिक का पता चला. पुलिस ने मालीपांचघड़ा से गाड़ी के मालिक अविनाश सिंह से पूछताछ शुरू की. उसने पुलिस को बताया कि सुब्रत सेन उर्फ छोटका को उसने गाड़ी किराये पर दिया था.

पुलिस ने सुब्रत सेन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एक-एक करके विशाल कुमार साव, विकास कुमार जायसवाल और राकेश कुमार साव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद इन लोगों ने एक व्यवसायी को सारा सामान बेच दिया था. पुलिस ने उस व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारकर सारा सामान बरामद कर लिया. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version