– सीधे एमडी व एमएस कोर्स में एडमिशन का देते थे झांसा
कोलकाता. मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम प्रगत सिंह उर्फ सौरभ उर्फ करण (24), राजू मंडल (34), निलिमा मंडल उर्फ प्रिया (25), चांदनी साव (18) बताये गये हैं. सभी दक्षिण 24 परगना के गोपालनगर इलाके के निवासी हैं. घटना विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अधीन सॉल्टलेक क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, सॉल्टलेक निवासी डॉ शंखा शुभ्रा चौधरी (46) ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्होंने नीट पीजी परीक्षा-2023 दी थी. इसके बाद उन्हें अनजान नंबरों से कई कॉल, व्हाट्सएप मैसेज आये. कई मेडिकल कॉलेज में तो सीधे डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) एवं मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) कोर्स में सीधे प्रवेश दिलाने को लेकर बहुत सारे मैसेज और कॉल आये थे. एक दिन वह इनके जाल में फंस गया. एक जालसाज ने एमडी पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे चार लाख रुपये ले लिये. पैसे लेने के बाद उसने संपर्क तोड़ दिया. फिर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उनसे शिकायत दर्ज करायी. उधर, मामले की जांच में जुटी विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.