26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घातक हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, चार हो गये फरार

शुक्रवार को आरोपियों को पेश किया गया अदालत में, सभी की जमानत याचिका खारिज, भेज दिया गया न्यायिक हिरासत में

आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने इलाके में डकैती की योजना को नाकाम कर दिया. सूचना के आधार पर योजना बनाने के दौरान ही पुलिस ने धावा बोलकर थाना क्षेत्र इलाके के ही मोहम्मद शमसुद्दीन उर्फ रोहित, मोहम्मद इसराफिल, मोहम्मद सरफराज उर्फ विकी और जावेद शा को पकड़ लिया. इनके अन्य चार साथी भागने में सफल रहे. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोको क्वार्टर एरिया में डकैती करने की योजना बना रहे थे. उनके पास से धारदार भोजाली (छुरी), रॉड, लाठी आदि पुलिस ने बरामद किया. जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के अवर निरीक्षक असलम अंसारी की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 275/24 में आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 399/402 के तहत मामला दर्ज हुआ. शुक्रवार को आरोपियों को आसनसोल अदालत में चालान किया गया. जहां सभी की जमानत याचिका खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब है कि आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके में पिछले माह सबसे अधिक, डकैती की सात योजनाओं को पुलिस ने नाकाम किया था. गुरुवार रात को डकैती की एक और योजना को नाकाम किया गया. पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के भूसी क्षेत्र के पीचे एमएमयू स्कूल के निकट एक झाड़ी में सात-आठ लोगों के जमा होने की सूचना रात 10.15 बजे मिली, उस दौरान पुलिस अधिकारी मोबाइल ड्यूटी पर तैनात थे. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए थे. सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. उनके निर्देश पर अतिरिक्त फोर्स लेकर स्कूल के निकट झाड़ियों में धावा बोला गया. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और चार को पकड़ लिया गया. उनके अन्य चार साथी भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान उनके पास से घातक हथियार बरामद हुए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि लोको क्वार्टर्स एरिया में वे डकैती की योजना बना रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को अदालत में चालान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें