23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन में सबसे अधिक पांच सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुई कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में

पिछले छह वर्षों में 2675 दुर्घटनाओं में 1943 लोगों की गयी जान और 1831 लोग गंभीर रूप से घायल

चिंताजनक. एक दिन में सबसे अधिक पांच सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुई कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में चार की हुई मौत, एक की हालत गंभीर पिछले छह वर्षों में 2675 दुर्घटनाओं में 1943 लोगों की गयी जान और 1831 लोग गंभीर रूप से घायल कमिश्नरेट क्षेत्र में एनएच पर कुल 29 ब्लैक स्पॉट किया गया है चिह्नित, जहां होती है सबसे अधिक दुर्घटनाएं आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना क्षेत्र इलाकों में मंगलवार को सड़क दुर्घटना से जुड़ी कुल पांच प्राथमिकी दर्ज हुई, जो इस वर्ष एक दिन में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी दर्ज होने का रिकार्ड है. पांच दुर्घटनाओं में चार की मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर है. जिसका इलाज चल रहा है. सभी दुर्घटनाओं में हाई स्पीड और रफ ड्राइविंग की बात सामने आयी है. एक मामले में तो सड़क किनारे सोये हुए व्यक्ति के उपर से कार गुजर गयी, जिसमें उसकी मौत हुई. एडीपीसी के पिछले छह वर्षों के आंकड़े के अनुसार वर्ष 2018-2023 तक कुल 2675 दुर्घटनाओं में 1943 लोगों की मौत हो चुकी है और 1831 गंभीर रूप से घायल लोगों में से 55 फीसदी को किसी न किसी अंग की हानि हुई. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक).पीवीजी सतीश ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और ट्रैफिक नियमों के पालन से बड़े से बड़े हादसे को भी टाला जा सकता है. सड़क पर चलते समय सड़क पर जो भी सिग्नल मिले उसका पालन करें, वाहन चालकों के लिए सड़क किनारे बोर्ड लगाकर उन्हें सचेत किया जाता है कि आगे क्या है? कितनी स्पीड में गाड़ी चलानी है. इसका उल्लंघन करने पर ही दुर्घटना होती है. दुर्घटना को कम करने के लिए ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात काम पर लगे रहते हैं. सड़कों पर वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियम का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. गौरतलब है कि एडीपीसी में हर साल औसतन 324 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है. पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक 501 सड़क दुर्घटनाएं वर्ष 2023 में हुई, जिसमें 354 लोगों की मौत हुई और 296 लोग घायल हुए. पुलिस की ओर से इस आंकड़े को कम करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद भी हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. 21 मई को दर्ज कुल पांच मामलों का विवरण केस नंबर एक हीरापुर थाना क्षेत्र की बीसी कॉलेज करीमडांगा इलाके की निवासी मीना देवी की शिकायत पर आसनसोल साउथ में कांड संख्या 155/24 में आइपीसी की धारा 279/338 के तहत मामला दर्ज हुआ. शिकायत में कहा गया कि मीना देवी के मुताबिक उनका देवर नारायण हरिजन कुमारपुर इलाके में सड़क के किनारे सो रहा था. रात करीब साढ़े दस बजे एक गाड़ी (डब्ल्यूबी-37डी-2616) उसकी छाती के ऊपर से गुजर गयी. स्थानीय लोगों ने नारायण को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. केस नंबर दो गिरिडीह (झारखंड) के बिरनी थाना क्षेत्र के करूपहर गांव के निवासी शकूर मियां (86) की शिकायत पर कुल्टी थाना में कांड संख्या 222/24 में आइपीसी की धारा 279/304ए के तहत मामला दर्ज हुआ. जिसमें शकूर मियां ने बताया कि कुल्टी थाना क्षेत्र के देवीपुर में सम्राट होटल के निकट वह अपने पोते असलम अंसारी (25) के साथ एननएच-19 सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान काफी तेज गति से धनबाद की ओर जा रही बाइक ने आकर टक्कर मारी. जिसमें उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. केस नंबर तीन कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा कॉलोनी के निवासी सोमनाथचंद्रा की शिकायत पर कोकओवन थाने में कांड संख्या 114/24 में आइपीसी की धारा 279/304ए/427 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोमेश्वर चंद्रा (19) अपने बाइक से दुर्गापुर बाजार जा रहा था. इसी दौरान एक हाईस्पीड ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोग उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. केस नंबर चार एटीएस थाना क्षेत्र के घोष मार्केट दुर्गापुर इलाके के निवासी विजय बाउरी की शिकायत पर एटीएस थाना में कांड संख्या 104/24 में आइपीसी की धारा 279/337/338 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्री बाउरी ने अपनी शिकायत में कहा कि रात को वह अपने परिवार व दोस्तों के साथ विधाननगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर करके घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक कार ने उनकी बेटी को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. केस नंबर पांच जामुड़िया थाना क्षेत्र के परासिवा बाउरीपाड़ा इलाके के निवासी विजय बाउरी की शिकायत पर अंडाल थाना में कांड संख्या 207/24 में आइपीसी की धारा 279/304ए/427 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्री बाउरी ने अपनी शिकायत में कहा कि चक्रमबाटी पुल के पास उनके भाई की कार पुल से नीचे गिर गयी. एक अनियंत्रित गाड़ी ने उनकी कार के सामने आकर अचानक से ब्रेक लगायी जिसमें उसका भाई कार सहित पुल से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें