धमकी मामले की जांच को चार सदस्यीय कमेटी गठित

नगरपालिका की प्रशासक अमृता बर्मन राय पर धमकी देने और बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर उनका तबादला किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:42 AM

बाली नगरपालिका के पूर्व वित्त अधिकारी ने लगाया है धमकी दिये जाने का आरोप

संवाददाता, हावड़ा

बाली नगरपालिका के पूर्व फाइनेंस अफसर कल्याण प्रमाणिक द्वारा एसडीओ (हावड़ा) व बाली नगरपालिका की प्रशासक अमृता बर्मन राय पर धमकी देने और बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर उनका तबादला किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. श्री प्रमाणिक की शिकायत पर राज्य सरकार का वित्त विभाग इस मामले की जांच की करेगा. इसके लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. बाली नागरिक संघ ने शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र लिखकर बाली नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी. इसके बाद ही चार सदस्यीय एक कमेटी गठित की गयी है, जो इस मामले की जांच करेगी.

उल्लेखनीय है कि श्री प्रमाणिक को धमकी देने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एसडीओ (हावड़ा) व बाली नगरपालिका की प्रशासक अमृता बर्मन राय धमकी देती दिख रही हैं. हाल ही में श्री प्रमाणिक का तबादला दक्षिण दिनाजपुर में हुआ है. उन्होंने एसडीओ पर धमकी देने और बिल पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version