बाइक चाेर गिरोह के चार सदस्य अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना और हुगली के ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे चोरी की बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:05 AM

कोलकाता. श्यामपुकुर थाने में एक दोपहिया वाहन की चोरी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए लालबाजार के एंटी मोटर थेप्ट शाखा की टीम ने वाहन चोरी करनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गयी हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि कुछ ही दिनों के भीतर तिलजला, कराया और आनंदपुर पुलिस थाना क्षेत्रों से चार और दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें दर्ज करायी गयीं. इसकी जांच शुरू कर एंटी मोटर थेफ्ट विभाग की टीम ने द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी शुरू की गयी. जांच में बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में कोलकाता पुलिस क्षेत्र से चोरी हुए दोपहिया वाहन के सवार का फुटेज स्वचालित नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) का उपयोग करके एकत्र किया गया. कुछ अन्य प्रौद्योगिकी निगरानी की मदद से चोरी के अतिरिक्त फुटेज एकत्र किये गये. साथ ही चोरों के भागने के मार्ग का रूट मैप भी निर्धारित किया गया. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पता चला कि बैरकपुर कमिश्नरेट के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशन क्षेत्रों से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की सूचना मिली, तब यह स्पष्ट हो गया कि प्रत्येक चोरी एक ही पैटर्न की थी. इस बीच मुकबिरों से मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह के संभावित मास्टरमाइंड इमरान नजीर को अगरपाड़ा रेलवे स्टेशन इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके द्वारा साझा की गयी जानकारी के आधार पर, उसके तीन सहयोगियों शेख फैजान, सनवर अली और शेख सहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी के सात दोपहिया वाहन बरामद हुए. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी चोरी के वाहनों को दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों के विभिन्न स्थानों पर बेचते थे. इस गिरोह पर अब तक कोलकाता पुलिस, बैरकपुर कमिश्नरेट और चंदननगर कमिश्नरेट इलाकों में दस से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version