14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के नवनिर्वाचित चार तृणमूल विधायकों को आज शपथ दिलायेंगे विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी

राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया

विधानसभा में दोपहर एक बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

संवाददाता, कोलकाताराज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने यह जानकारी दी. उन्होंने अपने विधानसभा कक्ष में संवाददाताओं से कहा,“ परंपरा के अनुसार और संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत मैं हाल के उपचुनावों में जीतने वाले नवनिर्वाचित चार सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा.” उन्होंने कहा कि मंगलवार को दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सदन का 10 दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ और शोक प्रस्तावों के बाद स्थगित कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दरम्यान दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल के विजयी विधायक सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार को राज्यपाल की अनुमति के बिना ही विस अध्यक्ष ने विशेष सत्र में शपथ दिलायी थी. इस मामले में राज्यपाल ने विस अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा था.

ये लेंगे शपथ :

विधानसभा उपचुनाव में मानिकतला सीट से सुप्ति पांडे, बागदा सीट से मधुपर्णा टैगोर, राणाघाट दक्षिण सीट से मुकुटमणि अधिकारी और रायगंज सीट से कृष्ण कल्याणी ने जीत हासिल की है. सभी तृणमूल कांग्रेस से हैं और इन्हें मंगलवार दोपहर एक बजे शपथ दिलायी जायेगी. इन्हें विधानसभा में शपथ दिलाने के लिए विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है. इस बार भी बिना राज्यपाल की अनुमति के ही उक्त चारों विधायकों को विस अध्यक्ष शपथ दिलाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें