आज चार ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी रवाना

सियालदह, कोलकाता और आसनसोल स्टेशनों से छूटेंगी गाड़ियां संवाददाता, कोलकातागर्मियों की छुट्टियों के दौरान नियमित रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 1:37 AM

हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और आसनसोल स्टेशनों से छूटेंगी गाड़ियां

संवाददाता, कोलकाता

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान नियमित रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. ऐसे में पूर्व रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इन दिनों सैकड़ों ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. शुक्रवार को ऐसी ही चार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी. ये ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और आसनसोल स्टेशनों से रवाना होंगी. ये ट्रेंने 04311 हावड़ा-देहरादून, 05059 हावड़ा-लालकुंआ, 03185 कोलकाता-जयनगर, 03105 सियालदह-जग्गीरोड और 03575 आसनसोल-आनंदबिहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन स्पेशल हैं.

शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से शाम 6 बजे 04311 हावड़ा-देहरादून और रात 11.30 बजे 05059 हावड़ा-लालकुंआ स्पेशल रवाना होंगी. 03105 सियालदह-जग्गीरोड, रात 9.00 बजे, 03185 कोलकाता-जयनगर, रात 11.55 बजे और 03575 आसनसोल-आनंदबिहार टर्मिनल रात 10.15 बजे रवाना होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version