आभूषण दुकान में चोरी के आरोप में चार महिलाएं हुईं गिरफ्तार

चंडीतला के मशाट में आभूषण दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 1:22 AM

23 जुलाई को चंडीतला के मशाट में हुई थी घटना

हुगली. चंडीतला के मशाट में आभूषण दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं हैं. हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतला थाने के अधिकारी विक्रम प्रमाणिक के नेतृत्व में जांच चल रही थी. बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो महिलाओं की पहचान की गयी थी. बाद में, विक्रम प्रमाणिक के नेतृत्व में जांच में जुटी टीम ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास चोरी का हार बरामद किया गया है. पुलिस ने ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान एसडीपीओ तमाल सरकार, सब-इंस्पेक्टर सोमदेव पात्र, रथींद्रनाथ घोष और मामले के जांच अधिकारी विक्रम प्रमाणिक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

एसडीपीओ तमाल सरकार ने 23 जुलाई को चित्रा ज्वेलर्स नाम आभूषण की दुकान में घटना हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और इनसे पूछताछ के बाद बाबू सोना का नाम सामने आया. फिर बाबू से पूछताछ करने पर सोना दास और गोलापी दास का नाम आया.

इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद दो अन्य महिलाओं का नाम आया. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version