बच्चा चोर के शक में चार युवक पिटे

शुक्रवार सुबह चारों युवक एक बच्चे को गोद में लेकर इलाके में घूम रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:31 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के 11 माइल स्थित बिलपाड़ा में बच्चा चोर होने के संदेह में चार युवकों को पकड़ कर स्थानीय ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और चारों युवकों को पकड़ कर थाने ले गयी. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. शुक्रवार सुबह चारों युवक एक बच्चे को गोद में लेकर इलाके में घूम रहे थे. पूछने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे स्थानीय ग्रामीण भड़क गये और चारों युवकों को पकड़ कर पीटने लगे. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से चारों युवकों को छुड़ा कर थाने ले गयी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बच्चा चोरी के संदिग्ध आरोपियों में से एक युवक उस छोटे बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहा था. तभी स्थानीय ग्रामीणों को संदेह हुआ और चारों युवकों को घेर लिया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version