क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर ठगी, हरियाणा व दिल्ली से दो अरेस्ट
श्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर साइबर ठगी के एक मामले की जांच करते हुए हरियाणा व दिल्ली से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर साइबर ठगी के एक मामले की जांच करते हुए हरियाणा व दिल्ली से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष कुमार और सत्येंद्र महतो हैं.सीआइडी सूत्रों के मुताबिक मनीष का घर हरियाणा के फरीदाबाद में है, जबकि सत्येंद्र दिल्ली के निहार विहार का निवासी है. आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को फोन कर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच देकर मोटी रकम ठग लेते थे.
गिरफ्तार लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा व दिल्ली से पश्चिम बंगाल लाया गया है. यहां स्थानीय अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को 12 दिनों की सीआइडी हिरासत में भेज दिया गया.कैसे हुआ ठगी के इस मामले का खुलासा
सीआइडी सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले हुगली जिले के चंदननगर के निवासी पीड़ित ने चंदननगर कमिश्नरेट में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. उसका आरोप था कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का झांसा देकर यह गिरोह लोगों को ठगता था. सीआइडी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस गिरोह का नेटवर्क सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है. जांचकर्ताओं ने तकनीकी उपकरण की मदद से इनके ठिकाने का पता लगाया. इसके बाद सीआइडी की एक टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद और दिल्ली के निहार विहार में छापेमारी की. वहां से मनीष कुमार और सत्येंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है