अंडाल : सोने के जेवर चमकाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी पकड़े गये
टीआइ परेड में आरोपियों को पीड़िता ने पहचाना
अंडाल . दुर्गापुर के खुदीराम सरणी कॉलोनी से सोना चमकाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने अंडाल के दक्षिणखंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम अमित शाह व अमित कुमार बताये गये हैं. बुधवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. पुलिस ने जब टीआइ परेड करायी, तो दोनों आरोपियों को ठगी की शिकार दोनों महिलाओं ने पहचान लिया. ध्यान रहे कि गत 22 जून को अंडाल थाना रोड व अंडाल मोड़ से सटे रिहायशी इलाके में सोने के जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से ठगी की गयी थी. उनकी शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी और घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. फिर ठगी के 22 दिन बाद दोनों आरोपियों को अंडाल के दक्षिणखंड से दबोच लिया. जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी अमित शाह व अमित कुमार मूलत: बिहार के बाशिंदे हैं. दोनों करीब एक माह से दुर्गापुर के खुदीराम सरणी कॉलोनी में किराये के घर में रह रहे थे. दोनों बाइक से दुर्गापुर के रिहायशी इलाकों में जाते और दोपहर में घरों की महिलाओं से गहने चमकाने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों से उनकी बाइक और ठगी गयी सोने की बाली, दो चेन, दो अंगूठियां बरामद कर ली गयी हैं. हवालात में दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है