संवाददाता, कोलकाता मोटा मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर एक शख्स से 33,17,700 रुपये निवेश करवाने के बाद सारे रुपये ठग लेने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बिहार के लखीसराय से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गौरव कुमार (26) बताया गया है. आरोपी लखीसराय जिले के अंतर्गत बरहिया थानाक्षेत्र स्थित वार्ड नंबर-छह संबलगढ़ के दरियापुर गांव का निवासी है. उसके कब्जे से चार सिमकार्ड जब्त किये गये हैं. आरोपी को कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने गत आठ जनवरी को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़ित ने कहा कि एक दिन एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें ऑनलाइन निवेश करने पर 33 प्रतिशत तक ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन दिया गया. फोन करने वाले ने खुद का नाम गौरव बताया. वह खुद गारंटर बनने को तैयार था. उसकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित ने किस्तों में कुल 33 लाख 17 हजार 700 रुपये का निवेश कर दिया. जब रिटर्न करने की बारी आयी, तो आरोपी ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इस तरह से और कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है