दूसरों के कागजात से लोन लेने की धोखाधड़ी

सात कहानियां इलाके की प्रतिमा कोडा नामक महिला व उसके कुछ साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:00 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थानांतर्गत बनकाठी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सात कहानियां इलाके में कुछ महिलाओं के वैध कागजात लेकर विभिन्न वित्त पोषण संस्थाओं व बैंकों से लोन लेने की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिलाओं ने कांकसा थाने में उनसे ठगी की शिकायत की है. सात कहानियां इलाके की प्रतिमा कोडा नामक महिला व उसके कुछ साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसके आधार पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी महिला फरार है. पीड़ित महिलाओं की शिकायत है कि आरोपी प्रतिमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं के सारे वैध दस्तावेज ले लेती थी. आरोपी महिला ने कुछ आवेदकों को लोन दिलाये भी हैं. लोन या ऋण की सारी किस्तें चुकाने के बाद भी इन महिलाओं के पास बैंक व लघु वित्तपोषण संस्थाओं के अधिकारी पहुंचे और बताया कि अभी उनका ऋण बाकी है. तब उन महिलाओं को अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चला. आरोपी महिला को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version