21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दपूरे की नयी समय सारिणी होगी लागू दर्जनों मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बड़े स्तर पर अपनी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. इसमें हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 43 ट्रेनों के प्रस्थान और पहुंचने के समय में परिवर्तन किया है.

खड़गपुर, रांची, चक्रधरपुर और आद्रा मंडल की ट्रेनों के समय में किया गया परिवर्तन

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बड़े स्तर पर अपनी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. इसमें हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 43 ट्रेनों के प्रस्थान और पहुंचने के समय में परिवर्तन किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी अनुसार नयी समय सारणी मंगलवार (11 जून) से लागू हो जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी समय सारणी में खड़गपुर मंडल के साथ रांची, चक्रधरपुर और आद्रा मंडल से परिचालन होने वाली दर्जनों ट्रेनों का समय बदल जायेगा. माना जा रहा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे में कई नयी वंदेभारत ट्रेनों के मिलने के बाद ट्रेनों को समय पर परिचालन करना काफी कठिन हो रहा था. ऐसे में माना जा रहा था कि जल्द ही दक्षिण पूर्व रेलवे अपनी ट्रेनों को व्यवस्थित करने के लिए नयी समय सारणी जारी कर सकता है.

मंगलवार से हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली जिन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन होगा, उनमें मुख्य रूप से 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस पहले यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.40 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.55 बजे रवाना होगी. 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस पहले हावड़ा स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे रवाना होती थी, यह ट्रेन अब हावड़ा स्टेशन से दोपहर 1.05 बजे प्रस्थान करेगी. 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस जो वर्तमान में हावड़ा स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन रात 9.10 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस वर्तमान में हावड़ा स्टेशन से रात 9.20 बजे रवाना होती थी, यह ट्रेन अब रात 9.25 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से पहले रात 9.55 बजे रवाना होती थी यह ट्रेन अब नये समय सारिणी यानी रात 9.40 बजे रवाना होगी. 12666 कन्याकुमारी – हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से परिवर्तित समय मध्यरात्रि 12.05 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 22888 एसएमवीबी-एचडब्ल्यूएच हमसफर एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से पहले शाम 6.30 बजे रवाना होती थी, वहीं अब यह ट्रेन परिवर्तित समय शाम 6.45 बजे रवाना होगी. 22863 हावड़ा-एसएमवीबी बेंगलुरु एसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा स्टेशन से शाम 6.20 बजे के बजाय परिवर्तित समय शाम 6.30 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें