पश्चिम बंगाल : आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) की पूर्ण पीठ ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.आयोग के अधिकारी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पीठ रविवार को कोलकाता पहुंची थी. पीठ में निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल शामिल हैं. एक अधिकारी ने कहा, ”निर्वाचन आयोग की टीम ने सोमवार सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें शुरू कीं थी. राजनीतिक दलों के साथ बैठकों के बाद आयोग की टीम जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेगी.
मंगलवार को मुख्य सचिव के साथ होगी बैठक
मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.गौरतलब है कि, पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में राज्य में जम कर हिंसा हुई थी. कई को जान भी गंवानी पड़ी थी. इस चुनाव के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में बमबाजी हुई थी. खून-खराबा भी हुआ था. ऐसे में राज्य में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. पश्चिम बंगाल की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ही राज्य में चुनाव से पहले ही केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के आने का क्रम जारी हो चुका है. इसके अलावा इस वक्त राज्य में संदेशखाली भी चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में चुनाव आयोग की बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा होगी.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से कर सकती है मुलाकात
केंद्रीय पुलिस बल का रूट मार्च शुरू
केंद्रीय बल पहले ही राज्य में प्रवेश कर चुके हैं. अब चरण दर चरण केंद्रीय बल के जवान राज्य में पहुंचते रहेंगे. राज्य पुलिस के सहयोग से केंद्रीय बल के जवान रूट मार्च कर रहे हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में इस वक्त सबसे ज्यादा जवान तैनात हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने और मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अर्द्धसैनिक बल को भेजा गया है.
PM Modi West Bengal Visit : प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी की राजभवन में बैठक हुई शुरु