बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के कटवा ब्लॉक-2 के जगदानंदपुर ग्राम पंचायत के घोड़ानाश गांव में बाबा धर्मराज ठाकुर की याद में गाजन उत्सव शुरू हो गया. गांव के धर्मराज ठाकुर के जमींदार वंशज शचींद्र प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि धर्मराज बाबा के लगभग 300 वर्ष पुराने मंदिर प्रांगण में उनकी विधिवत पूजा की गयी. मंगलवार को बाबा के विग्रह को दायहाट के गंगाघाट पर ले जाकर गंगा स्नान कराया गया. गाजन उत्सव के तहत रात में दो संन्यासियों को तीर से गोद कर गांव में घुमाने की परंपरा है. गांव के अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. रात करीब 12:00 बजे पूज्य धर्मराज ठाकुर के विग्रह को वापस उनके घर में लाया गया. बुधवार को घोड़ानाश, मुस्थुली, ओमडांगा गांव में घर पर ही धर्मराज ठाकुर पूजे जायेंगे. संन्यासियों को तीर से गोद कर रात में घुमाने का रिवाज निभाया जायेगा. गुरुवार को चरक पूजा होगी. शुक्रवार को उत्तरीय खोला जायेगा. गाजन उत्सव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है