Loading election data...

एटीएम से नकदी उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

एटीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी कर मोटी रकम उड़ाने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ विधाननगर पुलिस ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 1:00 AM

विधाननगर. एटीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी कर मोटी रकम उड़ाने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ विधाननगर पुलिस ने किया है. मामले में पुलिस ने पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम जॉनी गोयल (40) है. गिरोह के सदस्य राज्य में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को निशाना बनाते थे. मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी एटीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी कर उसमें से मोटी रकम गायब कर लेते थे. इस तरह की शिकायत पिछले दिनों विधाननगर पुलिस को मिली थी. साल्टलेक के सीजे ब्लॉक में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा सॉल्टलेक के, सी जे ब्लॉक में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम से पैसे गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और एटीएम में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग संदेहास्पद स्थिति में एटीएम में दिखे. पुलिस ने जब ध्यान से देखा तो वह व्यक्ति एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करता दिखा.

विधाननगर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर कौशिक घोष ने जांच के दौरान पाया कि एटीएम लूटने वाले गिरोह ने एटीएम के नेटवर्क सिस्टम के साथ कुछ तकनीकी छेड़छाड़ कर पैसों को निकाला है. इसी दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी पंजाब में बैठा हुआ है. पिछले दिनों पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंची और छापेमारी में मुख्य आरोपी जॉनी गोयल (40) को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version