मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों से मिले अभिजीत गांगुली
गत गुरुवार को मयना थाना क्षेत्र में लापता हुए भाजपा के कार्यकर्ता दीनबंधु मिद्दा (18) की लाश संदिग्ध हालात फंदे से झूलती मिली थी.
हल्दिया. गत गुरुवार को मयना थाना क्षेत्र में लापता हुए भाजपा के कार्यकर्ता दीनबंधु मिद्दा (18) की लाश संदिग्ध हालात फंदे से झूलती मिली थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मिद्दा का अपहरण किया और हत्या की. हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. शनिवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व तमलुक लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने मृतक के परिजनों से उनके बाकचा के गोरामहल स्थित आवास में मुलाकात की. श्री गांगुली के साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे. मिद्दा के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री गांगुली ने कहा कि उनकी पार्टी मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिवार के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल उन जगहों का माहौल अशांत करने की कोशिश कर रही है, जहां विपक्ष मजबूत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है